बिजली व पानी की सुविधाओं से वंचित हैं इस गांव के लोग

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 12:32 PM (IST)

मलोट (जुनेजा): मलोट में पंजाब शहरी विकास योजना अथारिटी पुडा द्वारा शहर निवासियों के लिए निर्माण की रिहायश कालोनी ग्रीन फील्ड एन्क्लेव के निवासियों की बैठक कालोनी के पार्क में हुई। इस मौके वक्ताओं ने कहा कि पुडा कालोनी निवासियों को सफाई, बिजली व पानी की सुविधाओं को लेकर भारी परेशानी का सामना करना पड़़ रहा है। उन्होंने कहा कि कालोनी में पिछले 2 माह से सफाई नहीं की जा रही। पार्क में लगे वृक्षों की कटाई न होने के कारण पत्ते व झाड़़ फूस गंदगी में बढ़ौतरी करते हैं।

गलियों व पार्कों की लाइटें बंद पड़ी हैं तथा कई जगहों पर लाइटें लगी ही नहीं हैं जिस कारण रात समय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पार्कों में लाइटें न होने के कारण पुडा निवासी शाम समय सैर करने से वंचित रह जाते हैं। इस मौके पुडा के एस्टेट अधिकारी, मुख्य प्रबंधक व शहरी विकास मंत्री को भेजे पत्र के माध्यम से मांग की है कि कालोनी निवासियों को बनती सुविधाएं दी जाएं। 
 

Anjna