सीमावर्ती क्षेत्र के लोग पी रहे हैं दूषित पेयजल

punjabkesari.in Thursday, May 24, 2018 - 07:25 AM (IST)

फिरोजपुर (कुमार, मनदीप): लंबे समय से यह आवाज उठ रही थी कि जिला फिरोजपुर के सतलुज दरिया के साथ लगते सीमावर्ती गांवों का पानी पीने योग्य नहीं और प्रदूषित पानी के कारण कई गांवों के लोग चमड़ी के रोगों, घुटनों का दर्द, कैंसर, कई तरह की पेट की बीमारियों, टाइफायड, काले पीलिया और किडनी आदि रोगों का शिकार हो रहे हैं और कई बच्चे मंदबुद्धि हो रहे हैं तथा कई लोगों के सिर के बाल झडऩे लगे हैं। ऐसी बातों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग फिरोजपुर की तरफ से सीमावर्ती दरिया के साथ लगते कुछ गांवों से पानी के सैंपल भरे गए थे, वे फेल आए हैं।  

4 सैंपल भरे गए थे और सभी फेल हुए थे : सिविल सर्जन डा. गुरमिन्द्र सिंह
संपर्क करने पर सिविल सर्जन फिरोजपुर डा. गुरमिन्द्र सिंह ने बताया कि कुछ समय पहले बॉर्डर के साथ लगते 4 गांवों के पीने वाले पानी के सैंपल भरे गए थे जोकि रिपोर्ट आने पर फेल आए थे और इस बात की पुष्टि हुई थी कि यह पानी पीने योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि इसका एक मुख्य कारण दरियाई पानी में फैक्टरियों के कैमिकल व गंदे पानी का मिलना और पाकिस्तान की ओर से डाले जा रहे प्रदूषित फैक्टरियों के पानी का भी हो सकता है। 

Anjna