जंगलात विभाग की लापरवाही के कारण स्कूल पर गिरा पेड़

punjabkesari.in Wednesday, May 16, 2018 - 10:37 AM (IST)

भुलत्थ (रजिन्द्र): जंगलात विभाग की लापरवाही कारण सफेदे का वृक्ष गिरकर भुलत्थ के सतकरतार इंटरनैशनल स्कूल पर गिरा। अच्छी बात यह है कि इस सफेदे के साथ किसी भी तरह का जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ। बीते साल आए तूफान कारण भुलत्थ से करतारपुर रोड पर कई सफेदे टूट गिरे, बड़ी मात्रा में जड़ से ही उखड़ गए। इनमें से सफेदे का एक वृक्ष टूट कर स्कूल की दीवार के आसरे खड़ा था।

इस संबंधी स्कूल के चेयरमैन जनक राज ने बताया कि जंगलात विभाग की ओर से इस सफेदे को लाल नंबर लगा दिया गया, पर यहां से हटाया नहीं गया। सरकारी प्रॉपर्टी होने के कारण हमने कोई छेडख़ानी नहीं की, पर बीती रात तूफान के कारण यह वृक्ष बीच में से टूटकर स्कूल के मेन गेट की ओर आ गिरा, जिसके लिए हम जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि इसको यहां से तुरन्त हटाया जाए। दूसरी तरफ इस संबंधी जिला कपूरथला के जंगलात रेंज अधिकारी रजिन्द्र कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि यह सफेदा स्कूल से हटा दिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News