40 वर्षों से सेम का प्रकोप झेल रहेइस गांव के लोग

punjabkesari.in Sunday, Apr 29, 2018 - 12:32 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (खुराना/तनेजा): गांव बूड़ा गुज्जर के लोगों में गांव उदेकरन के गंदे पानी की निकासी बूड़ा गुज्जर की ओर करने को लेकर रोष व्याप्त है। गुस्साए लोगों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर उदेकरण की ओर से गंदे पानी को बूड़ा गुज्जर की ओर करने से रोकने का मुद्दा उठाया।

ग्रामीणों ने कहा कि पिछले 2 वर्षों से लगातार गांव उदेकरण के गंदे पानी की निकासी को उनके गांव बूड़ा गुज्जर की ओर करने को कोशिशें जारी हैं। गांव के सेम के हालातों को देखते हुए कुछ समय पहले यह निकासी एकबारगी रोक दी गई थी मगर मगर अब फिर से निकासी उनके गांव की ओर कर दी गई है, जिससे हालात गंभीर बन रहे हैं। गांव बूड़ा गुज्जर वासी 40 वर्षों से सेम का प्रकोप झेल रहे हैं। बरसातों के सीजन में तो पूरा गांव ओवरफ्लो हो जाता है, जिससे फसलें भी प्रभावित होती हैं। लोगों ने कहा कि ज्ञापन की कापी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह समेत चीफ ड्रेनेज विभाग चंडीगढ़ व मानवाधिकार आयोग चंडीगढ़ को भी भेजी गई है। 
 

Anjna