नहरी विभाग ने गंधड़ा वाली कस्सी का मोघा 1 सप्ताह के लिए किया बंद

punjabkesari.in Thursday, May 17, 2018 - 12:31 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा): गांव झींडवाला से निकलते भागसर रजबाहे में से गंधड़ा वाली कस्सी का मोघा नंबर 17560 नहरी विभाग ने एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है। जानकारी अनुसार इस कस्सी का पानी गांव भागसर के किसानों की जमीनों के अलावा गांव गंधड़, चक्क शेरेवाला और पाका के किसानों की जमीनों को नहरी पानी देता है और लगभग 2500 एकड़ जमीन इस मोघे पर पड़ती है। किसी शरारती तत्व ने कस्सी के इस मोघे को तोड़ कर नहरी पानी और बढ़ा लिया था। जिसका पता नहर विभाग को लग गया और विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते मोघे को बंद करके यहां नहर विभाग के मुलाजिम बिठा दिए हैं।

मोघा बंद होने के कारण इस मोघे पर पड़ती जमीनों वाले किसानों को भारी दिक्कत आ रही है क्योंकि अब फसलों की बिजाई का समय है और नहरी पानी की जरूरत है। गांव गंधड़ के किसान परगट सिंह ने कहा कि शरारत किसी एक ने की है परन्तु अब भुगतनी सभी किसानों को पड़ रही है। उन्होंने बताया कि इस मोघे पर किसानों ने विभाग से मंजूरी लेकर गेट कुछ देर पहले ही लगवाया था, जिस को तोड़ दिया गया है। 

Anjna