मोघा बंद होने से 6 गांवों के किसान प्रभावित

punjabkesari.in Saturday, May 26, 2018 - 08:59 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा): नहरी विभाग ने नहरी पानी चोरी करने के मामले में भागसर रजबाहे में से निकलते लक्खेवाली सब माइनर का मोघा एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है। जिस कारण उक्त रजबाहे में पानी बंद हो गया है, जिसके चलते 6 गांवों के किसानों की हजारों एकड़ जमीन प्रभावित हो गई है। 

 

 जानकारी अनुसार नहर विभाग को शिकायत मिली थी कि किसी ने उक्त मोघे से छेड़छाड़ करके उसको तोड़ दिया है तथा पानी की मात्रा बढ़ा ली है। जिसके बाद विभाग ने मोघे को बंद करने वाली कार्रवाई की है। नहर विभाग की उक्त कार्रवाई से किसान वर्ग परेशान है क्योंकि पहले तो पानी की बंंदी रही है तथा अब मोघा बंद हो गया है। 

 

 किसानों के अनुसार इस मोघे का पानी गांव लक्खेवाली के अलावा रत्ता थेड़, तेलूपुरा, खुडंज, कोडियांवाली तथ मदरस गांव के किसानों की जमीनों को लगता है। पहले ही इस क्षेत्र में नहरी पानी की बड़ी कमी अखर रही है। कस्सी बंद होने के कारण इससे संबंधित किसान निराशा के आलम हैं तथा पानी न होने से नरमे की बिजाई में भी देरी होगी। 

Punjab Kesari