अब ग्रामीण क्षेत्र तक पहुंचा नहरों का जहरीला पानी

punjabkesari.in Tuesday, May 22, 2018 - 01:44 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा): राजस्थान फीडर एवं सरहिन्द फीडर में आया काला व जहरीला पानी इस क्षेत्र के गांवों तक भी पहुंच चुका है। उल्लेखनीय है कि नहरों में से निकलने वाले रजबाहों में से होता हुआ यह पानी इस क्षेत्र के गांवों तक पहुंच गया है। 

जिक्रयोग्य है कि मालवा क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग यही पानी ही उपयोग करते हैं। भले ही जिलाधीश डा. सुमित जारंगल व सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों ने यह दावा किया था कि 21 मई तक नहरों में पानी साफ हो जाएगा, परन्तु जो हालात बने हुए हैं और जिस तरह पानी गंदा ही आ रहा है, उससे ऐसा लग नहीं रहा कि इतनी जल्दी सायं तक पानी साफ हो जाएगा। इस क्षेत्र के अनेकों लोग गंदा पानी पीने के कारण पहले ही कैंसर व काले पीलिए जैसी बीमारियों का शिकार हो कर अपनी कीमती जिंदगियों से हाथ धो चुके हैं।  

Anjna