एयरपोर्ट पर दुबई से आए यात्रियों से 1.30 करोड़ का सोना जब्त

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2019 - 08:35 AM (IST)

अमृतसर(नीरज): श्री गुरु रामदास जी इंटरनैशनल एयरपोर्ट एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने दुबई से अमृतसर आए 2 यात्रियों से 3.332 किलो सोना जब्त किया है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय मार्कीट में कीमत 1.30 करोड़ रुपए के करीब आंकी जा रही है। 

कस्टम कमिश्नर दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्करों में से एक तरनतारन का तो दूसरा पटियाला जिले का है। सोने की तस्करी करने के लिए इस बार तस्करों ने सोने को सोने की छड़ों पर सिल्वर पेंट करके, सोने की बारीक तारें बनाकर, ट्रांसफार्मर में छिपाकर, ब्रैसलेट्स में छिपाया हुआ था लेकिन कस्टम टीम ने तस्करों के इरादों को नाकाम कर दिया। सोने की इस खेप को सूटकेसों की कैवेटीज व हैंड बैग्स में छिपाया हुआ था। दोनों तस्करों को गिरफ्तार करके अगली जांच की जा रही है। 

swetha