पंजाब एंड सिंध बैंक में लूट के मामले में 1 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार

punjabkesari.in Friday, Aug 10, 2018 - 10:55 PM (IST)

फरीदकोट (हाली): फरीदकोट पुलिस ने 2 दिन पहले जिले के गांव डोड की पंजाब एंड सिंध बैंक में से 8 लाख रुपए से अधिक की राशि लूटने के मामले को सुलझा लिया है। इस संबंध में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन 2 मौके से भागने में कामयाब हो गए।  वरिष्ठï पुलिस कप्तान ने बताया कि इंस.परमजीत सिंह इंचार्ज सी.आई.ए. स्टाफ फरीदकोट, इंस.जगदेव सिंह मुख्य अफसर थाना जैतो, इंस.नरिन्द्र सिंह इंचार्ज नार्कोटिक सैल, चन्नण सिंह मुख्य अफसर थाना बाजाखाना, जगदीश सिंह इंचार्ज सी.आई.ए. स्टाफ जैतो द्वारा इस मुकद्दमे को ट्रेस करने के दिए दिशा-निर्देशों मुताबिक तफ्तीश करते हुए इसे हल करने में सफलता हासिल कर ली।

 उन्होंने बताया कि तफ्तीश दौरान पुलिस टीमों को गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी वासी दयालपुरा मिर्जे का जिला बठिंडा, इकबाल सिंह उर्फ गग्गू वासी चक्क कल्याण जिला बठिंडा, कृष्ण सिंह उर्फ पी.कृष्ण वासी बरनाला जिला बरनाला, कुलदीप सिंह उर्फ पीलू वासी बरनाला, जसवीर सिंह उर्फ खीरा वासी बज्जोआना जिला बठिंडा व काला कोटकपूरे वाला की शिरकत सामने आई। इन्हें गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग पाॢटयों द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर इनका पीछा किया गया व गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी को गांव सेलवरा जिला बठिंडा से गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि इससे बैंक से लूटी हुई राशि में से 2,35,000 रुपए नकद, वारदात दौरान प्रयोग किया गया मोटरसाइकिल, 315 बोर पिस्तौल व 4 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए जबकि इसके 2 साथी इकबाल सिंह उर्फ गग्गू व जसवीर सिंह उर्फ खीरा मौके से भागने में कामयाब हो गए। वरिष्ठï पुलिस कप्तान ने बताया कि रहते आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जिला फरीदकोट व जिला बठिंडा की पुलिस द्वारा मिलकर सांझा आप्रेशन चलाया जा रहा है, जिन्हें जल्द काबू कर लिया जाएगा व गिरफ्तार किए गए गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी से पूछताछ की जा रही है।    

Des raj