यूपी, दिल्ली से लग्जरी गाडिय़ां चोरी कर पंजाब में बेचता था आरोपी, पुलिस ने ऐसे किया काबू

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2020 - 01:13 PM (IST)

तरनतारन(रमन): सी.आई.ए. स्टाफ पुलिस ने एक आरोपी को चुराई गई 15 लग्जरी गाडिय़ों समेत काबू किया है। पुलिस ने थाना कच्चा पक्का में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। बरामद गाडिय़ों में 2 फाच्र्यूनर, 3 क्रेटा, 3 ब्रीजा, 1 आई-20, 1 इनोवा, 2 स्विफ्ट डिजायर, 1 स्कार्पियो और 2 स्विफ्ट कारें शामिल हैं।

एस.एस.पी. ध्रुव दहिया ने बताया कि सी.आई.ए. स्टाफ के सब इंस्पैक्टर सुखदेव सिंह व टीम ने सूचना पर जयदीप सिंह उर्फ जय को घुरकविंड नाकेबंदी के दौरान चोरी की सफेद स्काॢपयो नंबर (डी.एल.-01, सी.डब्ल्यू 9211) समेत काबू किया, जो गाड़ी के कागज पेश नहीं कर पाया था। पूछताछ में पता चला कि जयदीप सिंह उर्फ जय पुत्र कुलबीर सिंह निवासी बूड़ चंद, बलबीर सिंह उर्फ बब्बी निवासी पधरी हाल निवासी गोल्डन एवेन्यू अमृतसर और धर्मिंद्र सिंह उर्फ गोरा निवासी वाड़ा तेलियां और इनके 3-4 साथी गैंग बनाकर अलग-अलग राज्यों से महंगी गाडिय़ां चोरी कर पंजाब में तरनतारन के अलावा अन्य जिलों में भोले-भाले लोगों को बेचते हैं। पूछताछ में जयदीप सिंह ने माना कि स्कार्पियो उसने दिल्ली से साथियों के साथ चुराई थी और आगे ग्राहकों को अमृतसर में बेचने जा रहा था। 

उसने बताया कि उसके साथी धमिंद्र सिंह उर्फ गोरा पुत्र गुरभेज सिंह निवासी वाड़ा तेलियां और बलबीर सिंह उर्फ बब्बी निवासी गोल्डन एवेन्यू यू.पी, हरियाणा, दिल्ली, एम.पी. आदि स्टेटों से महंगी गाडिय़ां चोरी करके तरनतारन में लोगों को बेचने का कारोबार करते थे। एस.एस.पी. ने बताया कि बाकी के आरोपियों को भी जल्द काबू कर लिया जाएगा।

Vaneet