267 ग्राम हैरोइन सहित 1 धंधेबाज काबू

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2020 - 02:03 PM (IST)

तरनतारन(रमन): सी.आई.ए. स्टाफ पुलिस ने 1 धंधेबाज को 267 ग्राम हैरोइन सहित काबू किया है। थाना भिखीविंड में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 

एस.पी. (डी) जगजीत सिंह वालिया ने बताया कि सी.आई.ए. स्टाफ के एस.आई. सरबजीत सिंह टीम समेत टी प्वाइंट सिंहपुरा से गुरबीर सिंह उर्फ गोरा पुत्र बलजिंदर सिंह निवासी छीना बिधि चंद नामक को शक के आधार पर काबू कर राजबीर सिंह डी.एस.पी. सब डिवीजन भिखीविंड की हाजिरी में तलाशी ली तो 267 ग्राम हैरोइन मिली। उसे अदालत से रिमांड पर लेकर उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी लंबे समय से नशा बेच रहा था, उस अलग-अलग थानों में 3 केस दर्ज हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News