जमीन की निशानदेही को लेकर हुए झगड़े में 1 घायल, 15 पर केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Jun 24, 2018 - 11:46 PM (IST)

मोगा (आजाद): गांव ढिलवां वाला में जमीन की निशानदेही को लेकर हथियारबंद व्यक्तियों ने नछत्तर सिंह निवासी गांव थराज को घेरकर बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया, जिसको सिविल अस्पताल बाघापुराना दाखिल करवाया गया। बाघापुराना पुलिस द्वारा आत्मा सिंह, निर्मल सिंह, कर्मजीत सिंह, जसप्रीत सिंह, दिलप्रीत सिंह, हरमन सिंह, कुलदीप सिंह, मनजीत सिंह सारे निवासी गांव ढिलवां वाला, दारा सिंह सरपंच निवासी गांव थराज के अलावा 5-6 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।

पुलिस को दिए शिकायत पत्र में नछत्तर सिंह पुत्र सुखमंदर सिंह ने कहा कि उसकी जमीन गांव ढिलवां वाला में है। मेरा आरोपी निर्मल सिंह आदि के साथ सांझी वट्ट का विवाद चलता आ रहा है। इस संबंध में मैंने निशानदेही के लिए माल विभाग के अधिकारियों को लिखकर दिया था, जिस पर कानूनगो व पटवारी द्वारा जमीन की निशानदेही कर निशान लगाए गए थे। आरोपियों ने उस निशानदेही को तहस-नहस कर दिया तथा उसमें टै्रक्टर से हल चलाकर माल विभाग के अधिकारियों द्वारा लगाए गए निशान भी तोड़ दिए। 

जब हमें इस बात का पता चला तो मैंने विरोध किया, जिस पर उन्होंने मुझे घेरकर बुरी तरह से मारपीट की व जान से मारने की धमकियां भी दीं। जांच अधिकारी सहायक थानेदार गुरतेज सिंह ने बताया कि मामले की जांच करने के अलावा माल रिकार्ड भी देख रहे हैं ताकि सच्चाई का पता लग सके। उक्त सारे मामले में कथित आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है।

Punjab Kesari