अमृतसर में कोरोना के 3 और नए मामले, बाहरी राज्यों से आए व्यक्ति आ रहे Positive

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 03:52 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत शर्मा): बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों ने एक बार फिर पंजाब सरकार के लिए चिंता खड़ी कर दी है। ज़िला अमृतसर में गुजरात से आए 45 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। मरीज़ ख़ुद सेहत विभाग की तरफ से बनाए गए सरकारी अस्पताल में ब्लू कार्नर में आया था। गांव दनियाल तहसील बाबा बकाला का रहने वाला यह व्यक्ति कुछ दिन पहले ही गुजरात से आया था।

इसके अलावा सरकारी मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैबोरेट्री में आज बाद आई टेस्टिंग रिपोर्ट में अमृतसर जिले में 2 और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। बुधवार यानी आज तीन मरीज जिले में नए सामने आए हैं, ये तीनों मरीज बाहरी राज्यों से आए हुए हैं।  ज़िला अमृतसर में कोरोना वायरस मरीज़ों का आंकड़ा अब बढ़कर 311 हो गया है , जिनमें से 4 मरीज़ों की मौत हो चुकी है जबकि 296 मरीज़ स्वस्थ होकर घरों को लौट चुके हैं। 


 

Vatika