कोरोना वायरस का 1 और संदिग्ध मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2020 - 01:32 PM (IST)

अमृतसर(दलजीत): सरकारी गुरु नानक देव अस्पताल में कोरोना वायरस के लिए बनाए आइसोलेशन वार्ड में एक और संदिग्ध मरीज भर्ती हुआ है, जिसे बुखार व गले में दर्द की शिकायत है। इससे पहले दो संदिग्ध महिलाओं को दाखिल किया गया था। दूसरी ओर डी.सी. शिवदुलार सिंह ढिल्लों तथा सिविल सर्जन प्रभदीप कौर जौहल द्वारा रोज ही अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर चैकिंग कर सेहत सेवाओं का जायजा लिया जा रहा है। डा. जौहल ने कहा कि विभाग द्वारा अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ पर्चे दर्ज करवाए जाएंगे। 

अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गत रात अमृतसर का रहने वाला व्यक्ति सिंगापुर से आया था, उसने स्कैङ्क्षनग के दौरान डाक्टर को बताया कि उसे बुखार तथा गले दर्द है, जिसके बाद सेहत विभाग द्वारा उसका ब्लड सैंपल लेकर टैस्ंिटग के लिए पुणे की सरकारी लैबोरेटरी में भेज दिया गया, फिर उसे गुरु नानक देव अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल कर लिया गया। दूसरी ओर डी.सी. व सिविल सर्जन ने अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट व आइसोलेशन वार्ड का जायजा लिया। सिविल सर्जन ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में आज दाखिल हुए मरीज की हालत सामान्य है पर सतर्कता के लिए उसे दाखिल किया गया है। दोनों महिलाओं की रिपोर्ट शुक्रवार को आएगी। सिविल सर्जन ने बताया कि अभी तक जिले के 5 लोगों के सैंपल नैगेटिव आए हैं और जिले में कोरोना वायरस का अभी तक कोई मरीज सामने नहीं आया है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान देने की अपील की। इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी डा. नवदीप कौर, डा. मदन मोहन भी उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News