कोरोना मरीज की मौत पर अस्पताल में हंगामा, परिवार वालों ने लगाए गंभीर आरोप

punjabkesari.in Friday, Sep 23, 2022 - 03:07 PM (IST)

जालंधर (सोनू): यहां के सिविल अस्पताल में आज उस समय हंगामा हो गया जब एक कोरोना मरीज की मौत हो गई। मरीज की पहचान शंभू के रूप में हुई थी, जिसे गत 21 तारीख को लीवर की बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। परिजनों का आरोप है कि  जब उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया तो कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार उसका कोरोना टैस्ट भी किया गया था। आज 3 दिन बाद मरीज को डॉक्टरों ने कोरोना पॉजिटिव करार दे दिया, जिसके बाद आज उसकी मौत हो गई। 

वहीं परिवार का कहना है कि पहले अस्पताल प्रशासन शव देने से मना कर रहा था जब  हंगामा किया गया तो उन्हें शव सौंपा गया साथ ही उन्होंने कहा कि उसका संस्कार कोरोना मरीज की गाइडलाइन्स के अनुसार करें। उधर, रा डॉ. सुरिंदर मुताबिक मरीज कोरोना पॉजिटिव था, जिसका इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा था और आज उसकी मौत हो गई। साथ उन्होंने परिवार के उन आरोपों को खारिज किया, जिसमें उन्होंने कहा कि मरीज का शव देने से मना किया गया। 

Content Writer

Vatika