बटाला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 25 करोड़ की हैरोइन सहित 1 व्यक्ति गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Oct 09, 2020 - 07:48 PM (IST)

बटाला (बेरी): बटाला पुलिस ने 25 करोड़ की 5 किलो हैरोइन सहित एक व्यक्ति को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। 

इस संबंध में खच्चा-खच भरी प्रैस कान्फ्रैंस को संबोधित करते हुए आई.जी बार्डर रेंज सुरिन्द्रपाल सिंह परमार ने बताया कि बटाला पुलिस द्वारा एस.एस.पी बटाला रछपाल सिंह की अगुवाई में तिथि 4/5.10.20 की आधी रात को भारत-पाक सीमा पर पड़ते गांवों में सर्च अभियान चलाया गया था, इस दौरान सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज दलजीत सिंह पड्डा को गुप्तचर ने गुप्त सूचना दी कि गुरदेव सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी गांव मेघा, थाना डेरा बाबा नानक के खेतों में से धान की कटाई समय भारी मात्रा में हैरोइन मिली है, जिसको गुरदेव सिंह ने छिपा कर रख दिया है। आई.जी परमार ने आगे बताया कि इसके बाद पुलिस ने उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना डेरा बाबा नानक में मुकद्दमा नं. 170 तिथि 8.10.20 धारा 21-61-85 एन.डी.पी.एस एक्ट तहत दर्ज करके उसको गिरफ्तार कर लिया है। 

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान उक्त व्यक्ति की निशानदेही पर उसके द्वारा छिपा कर रखी गई 5 किलो हैरोइन बरामद की गई है। आई.जी. परमार ने बताया कि गुरदेव सिंह को माननीय अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जा रहा है, ताकि उससे और खुलासे हो सकें। आई.जी. सुरिन्द्रपाल परमार ने बताया कि एस.एस.पी बटाला रछपाल सिंह की तैनाती के दौरान नशे का कारोबार करने वाले व्यक्तियों को काबू करके अभी तक कुल 12 किलो 143 ग्राम हैरोइन, 1443 कैप्सूल/नशीली गोलियां व 220 ग्राम भुक्की बरादम की गई है। इसके अलावा लूटपात करने वाले 39 व्यक्तियों को काबू करके उनसे 7 पिस्तौल, 2 राइफलें, 58 जिंदा राऊ द , 45 मोटरसाइकिल, 4 एक्टिवा, 1 इनोवा कार, 1 बोलैरो गाड़ी, 9 मोबाइल फोन और बिजली ट्रांसफार्मर में से चोरी किया तेल बरामद करके कुल 29 मामले सुलझाए गए हैं और 18 इश्तिहारी मुजरिमों को काबू करने में बटाला पुलिस द्वारा सफलता हासिल की गई है। 

इस अवसर पर अन्य के अलावा एस.एस.पी बटाला रछपाल सिंह, एस.पी तेजबीर सिंह हुंदल, एस.पी वरिन्द्रप्रीत सिंह, एस.पी जगबिन्द्र सिंह, डी.एस.पी सिटी परविन्द्र कौर, डी.एस.पी देव सिंह, डी.एस.पी गुरदीप सिंह, डी.एस.पी माध्वी शर्मा, डी.एस.पी लखबीर सिंह फतेहगढ़ चूडिय़ा, एस.एच.ओ डेरा बाबा नानक अनिल पवार, एस.एच.ओ सी.आई.ए स्टाफ दलजीत सिंह पड्डा, रीडर टू एस.एस.पी राजन, नरेश कुमार आदि भी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News