7 लाख रुपए में बिका 1 रुपए का Note! क्या आपके पास भी है ऐसा कोई?
punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 09:37 PM (IST)

पंजाब डेस्क : आजकल लोगों में पुराने नोट व सिक्कों को इकट्ठा करने का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। ये जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी कि कैसे एक रुपए का किसी को लखपति बना सकता है। जी हां, अगर आपके पास भी है एक रुपए या सिक्का को आप भी लखपति बन सकते है। मिली जानकारी के अनुसार एक का पुराना नोट 7 लाख रुपए में बिका है। इस एक रुपए की नीलामी लगाई जिसकी देखते ही देखते 7 लाख तक पहुंची गई।बता दें कि, ये पुराना नोट आजादी से पहला का था जिसकी कीमत लाखों रुपए में लग गई।
जैसे कि आप लोग जानते ही हैं कि कुछ लोगों को पुराने नोट व सिक्के इकट्ठे करने का शौक होता है। इसके लिए वह कोई भी कीमत देने के लिए तैयार हो जाते हैं। अगर आपके पास भी है कोई पुराना नोट तो आप भी लखपति बन सकते हैं। इन नोटों व सिक्कों को बेचने के लिए कई तरह की ई-कॉमर्स वेबसाइट ऑनलाइन ऑप्शन की सुविधा देती है। देश विदेशों में कई लोग होते हैं जोकि इन पुराने नोटों व सिक्कों को कलेक्ट करने का शौक रखते हैं।
हम जिस पुराने नोट की बात कर रहे हैं, वह कई दशक पुराना है और आजादी से भी पहले का 1 रुपए का नोट है। यह दुर्लभ नोट ब्रिटिश इंडिया के समय में छापा गया था और उस दौर में चलन में भी था। हैरानी की बात यह है कि यह 1 रुपए का नोट आज की तारीख में आपको लखपति बना सकता है। इस नोट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे वर्ष 1935 में जारी किया गया था। इस पर उस समय के तत्कालीन गवर्नर जे. डब्ल्यू. केली के हस्ताक्षर मौजूद हैं।
अगर आपके पास ऐसा कोई नोट और सिक्के मौजूद हैं तो आप इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट OLX पर बेच सकते हैं। नोट बेचने के लिए सबसे पहले खुद को एक सेलर के रूप में रजिस्टर करना होगा। जो नोट आपके पास पड़े हुए हैं उनके दोनों तरफ की फोटों क्लिक करके अपलोड कर दे। इसकी डिटेल्स भी साथ दें। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी की जानकारी दर्ज करें। इसके बाद जिस किसी को भी आपका डिटेल अच्छी लेगेगी और उसे वह नोट चाहिए होगा तो आपसे सम्पर्क कर लेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here