पंजाब में मई के तीसरे हफ्ते और भयानक होगा कोरोना, रोजाना आ सकते हैं 10 हजार नए मामले

punjabkesari.in Friday, May 07, 2021 - 11:40 AM (IST)

चंडीगढ़ : ग्लोबल स्तर पर फैली कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने भारत में तबाही मचाई हुई है। यहां पंजाब में भी कोरोना से संबंधित मामले रोजाना बढ़ते जा रहे हैं। पंजाब में कोरोना मृतकों की संख्या 10000 का आंकड़ा पार कर गई है। पिछले 40 दिनों में करीब 33 प्रतीशत मौतें हुई हैं।

कोरोना कारण राज्य में दूसरी लहर दौरान 45 प्रतिशत मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों  का कहना है कि पंजाब सबसे बुरे दौर से गुज़र सकता है क्योंकि कोरोना मामलों की संख्या मई के तीसरे हफ़्ते दौरान 10,000 प्रति दिन का आंकड़ा पार कर सकती है।

बता दें कि पंजाब में कोरोना का पहला केस 8 मार्च 2020 को मिला था और राज्य में कोरोना कारण पहली मौत 18 मार्च को हुई थी। इस एक साल के समय दौरान 28 मार्च 2021 तक राज्य में 2.31 लाख कोरोना केस और 6,690 मौतें दर्ज की गई हैं। 28 मार्च से लेकर 7 मई तक राज्य में कोरोना के 1.85 लाख केस और करीब 3,300 मौतें हुई हैं। इसके साथ ही पंजाब में अब हर गुज़रते दिन के साथ कोरोना की स्थिति और भी बुरी होती जा रही है। 

Content Writer

Vatika