बैंकों से गायब हुए 10-20 रुपए के Note! हैरान करने वाली खबर
punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 05:53 PM (IST)

पंजाब डेस्क : 10-20 रुपए के नोटों को लेकर हैरान करने वाली खबर सामने आई है। त्योहारों के शुरू होने से पहले ही बैंकों से ये नोट गायब होने लग गए हैं। बैंकों से 10-20 के नोटों के बंडल लेने जा रहे लोगों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ रहा है। त्योहारों के नजदीक आते ही लोग 10-20 रुपए के नोट जमा करने शुरू कर देते हैं।
इस संबंधी बैंक अधिकारियों का कहना है कि, त्योहारों के नजदीक आते ही लोग इन नोटों के जमा करना शुरू कर देते हैं, जिस कारण बैंकों में भी इसकी कमी हो जाती है। जब ये नोट बैंकों से नहीं मिलते तो जिन लोगों ने इन्हें पहले से जमा किया है वह इसे महंगे दामों पर बेचते हैं। बाजारों में 10-10 रुपए के 100 नोट 1500 रुपए में और 20-20 के 200 नोट 2400 रुपए में मिलने शुरू हो जाते हैं। लोग त्योहारों के शुरू होने से पहले नोटों को बैंकों से लेकर जमा करने शुरू कर देते हैं फिर इन्हें महंगे दामों पर बेचते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here