राहत भरी खबरः सिविल अस्पताल मानसा में 10 कोरोना मरीज ठीक होकर घरों को लौटे

punjabkesari.in Friday, May 22, 2020 - 05:43 PM (IST)

मानसा (जस्सल): सिविल अस्पताल मानसा में आईसोलेट किए 10 और कोरोना मरीजों को आज छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है। इस संबंधी सिविल सर्जन डॉ. लाल चंद ठुकराल, एस.एम.ओ. अशोक कुमार, लोकल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रघवीर सिंह बरन और समूह कमेटी सदस्यों ने फल और फूल भेंट करके उनको घरों के लिए रवाना किया। सेहत विभाग की टीम ने उनको घर में 10 दिनों के लिए एकांतवास रहने, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस जैसी जरुरतमंद सावधानियां बरतने की सलाह भी दी है। 

उनको किसी किस्म की तकलीफ होने पर सेहत विभाग से तुरंत तालमेल करने की हिदायत भी दी गई है। उन्होंने बताया कि मानसा जिले में अब तक कुल 33 मरीज कोरोना पॉजीटिव थे, जिनमें से अब तक उक्त सहित 31 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और इस वक्त सिविल अस्पताल में दाखिल जेरे इलाज कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या सिर्फ दो रह गई है। सेहत विभाग की टीम उनको भी जल्द ठीक करके घर भेजने के लिए जुटी हुई है। इस मौके डॉ. रणजीत सिंह राय, डॉ. पंकज, समाज सेवी तरसेम, पसरीचा के अलावा सेहत विभाग की टीम के सदस्य भी मौजूद थे। 

Mohit