लाइसेंस धारकों के लिए बुरी खबर! दिया गया 10 दिनों का अल्टीमेटम

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 06:39 PM (IST)

फिरोजपुर : अवैध तरीके से या फर्जी एजेंटों के हत्थे चढ़ कर अमेरिका गए लड़कों को डिपोर्ट किए जाने के मामलों में पंजाब सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है। इसी कड़ी के तहत जिला प्रशासन ने ट्रैवल एजेंसी/आईलेट्स की कोचिंग/ट्रैवल एजेंसी/जनरल सेल्स एजेंसी का काम करने वाले 10 लोगों के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए हैं।  

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने इन लाइसेंस धारकों को हिदायत की है कि नोटिस जारी होने से 10 दिनों के अंदर-अंदर अपना लाइसेंस रिन्यू करने के लिए आवेदन जमा करवाए जाएं या अपना लाइसेंस सरेंडर किया जाए। ऐसा न करने की सूरत में इन लाइसेंस धारकों के लाइसेंस रद्द करने की एकतरफा कार्रवाई की जाएगी।   

ए.डी.सी. डॉ. निधि बांबा ने बताया कि पंजाब मानव तस्करी रोकथाम नियम 2013 के तहत जिन लोगों के लाइसेंस खत्म होने वाले थे उन्हें 2 महीने पहले लाइसेंस रिन्यू करने के लिए नोटिस जारी किए गए थे। उन्होंने बताया कि जिले में 10 लोगों ने इस आदेश का पालन नहीं किया, जिसके चलते उक्त काम करने वाली शिवदीप कौर, प्रिंस ग्रोवर, कुलदीप सिंह ढिल्लों, शिवम बजाज, करणबीर सिंह सिद्धू, रमेश कुमार गोयल, अरविंदर सिंह, अवतार सिंह, प्रभजोत कौर अरोड़ा, पूजा के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी ने न तो अपने लाइसेंस प्रशासन को सौंपे हैं और न ही उन्हें रिन्यू करवाया है, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News