पटियाला जिले में 190 नए मामले आए सामने, 10 की मौत

punjabkesari.in Sunday, Aug 30, 2020 - 10:11 AM (IST)

पटियाला(परमीत): जिले में कोरोना से 10 और मौतें हो गई हैं जबकि 3 गर्भवती महिलाएं, 4 पुलिस मुलाजिमों और 3 सेहत विभाग के मुलाजिमों सहित 190 नए केस कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं। जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा. हरीश मल्होत्रा ने बताया कि आज 10 और मौतों के साथ जिले में मौतों की संख्या 154 हो गई है, 190 नए केस पाज़ेटिव आने से अब तक पॉजिटिव मामलों की संख्या 5970 हो गई है। उन्होंने बताया कि आज 157 और मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं। अब तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4287 हो गई है। उन्होंने बताया कि इस समय जिले में एक्टिव मामलों की संख्या 1529 है।

इन मरीजों की हुई मौत
डा. मल्होत्रा ने बताया आज जिले में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। इनमें से 3 पटियाला शहर, 2 राजपुरा, 2 समाना, 2 दुधनसाधां और एक नाभा से संबंधित हैं। पहला पटियाला के सूलर में रहने वाला 51 वर्षीय व्यक्ति जो कि बी.पी. के कारण दिमाग की बीमारी से पीड़ित होने के चलते पी.जी.आई. चंडीगढ़ में भर्ती था, दूसरा एल.आई.जी. फ्लैट अर्बन एस्टेट एक में रहने वाली 65 वर्षीय महिला जो कि पुरानी बी.पी. की मरीज थी, तीसरा पुराना मेहर सिंह कालोनी का रहने वाला 69 वर्षीय बुजुर्ग जो कि सांस की दिक्कत के कारण राजिन्दरा अस्पताल में भर्ती था, चौथा राजपुरा का महावीर मंदिर के नजदीक रहने वाला 86 वर्षीय बुजुर्ग जो कि बुखार और सांस की दिक्कत के कारण राजिन्दरा अस्पताल में भर्ती हुआ था, पांचवां गांव फरीदपुर तहसील राजपुरा का रहने वाला 52 वर्षीय व्यक्ति जो कि कैंसर का मरीज था और उपचाराधीन था, छटा समाना के गांव गाजेवास का रहने वाला 55 वर्षीय व्यक्ति जो कि बुखार और सांस की दिक्कत के कारण राजिन्दरा अस्पताल में भर्ती हुआ था, सातवां समाना के घड़ामा पत्ती का रहने वाला 78 वर्षीय बुजुर्ग जो कि पुरानी दिल की बीमारी का मरीज था, आठवां गांव भुनरहेड़ी ब्लाक दुधनसाधां का रहने वाला 60 वर्षीय व्यक्ति जो कि शुगर और बी.पी. का पुराना मरीज था, नौंवां गांव कच्छवी तहसील दुधनसाधां का रहने वाला 40 वर्षीय व्यक्ति जो कि खून की कमी का मरीज था और सांस की दिक्कत के कारण राजिन्दरा अस्पताल में भर्ती हुआ था, दसवां नाभा के डेरा बाबा आपो-आप का रहने वाला 77 वर्षीय बुजुर्ग जो कि पुरानी किडनी की बीमारियों का मरीज था।

इन इलाकों से मिले नए मरीज
सिविल सर्जन ने बताया कि नए 190 मरीज़ों में से 73 पटियाला शहर, 2 समाना, 38 राजपुरा, 24 नाभा, 6पातड़ां, 1 सनौर और 46 अलग-अलग गांवों से हैं। इनमें से 45 पॉजिटिव मामलों के संपर्क में आने, 142 कंटेनमैंट ज़ोन और ओ.पी.डी. में आए नए फ्लू और बिना फ्लू लक्षणों वाले मरीज़ों और 3 बाहरी राज्यों से आने के कारण लिए सैंपलों में से आए पॉजिटिव केस शामिल हैं।

जानकारी देते उन्होंने बताया कि पटियाला अजीत नगर से 4, गर्लज होस्टल, बाबू सिंह कालोनी, चांदनी चौंक से 3-3, गुरु नानक नगर, आनंद नगर ए एक्स्टेंशन, घूमम्न कालोनी, त्रिपड़ी, न्यू मेहर सिंह कालोनी, न्यू ग्रीन पार्क, हरिन्दर नगर, चरण बाग से 2-2, अचल नगर, सेवक कालोनी, जय जवान स्ट्रीट, 23 नंबर फाटक, गुरबख्श कालोनी, लोयर माल, अरोड़ा मोहल्ला, रणजीत नगर, रत्न नगर, रोइल एन्क्लेव, एकता विहार आदि स्थानों से 1-1, राजपुरा के पुराना राजपरा, बाबा दीप सिंह कालोनी, नजदीक महावीर मंदिर से 4-4, फोकल प्वाइंट और राजपुरा टाउन से 3-3, गणेश नगर, भारत कालोनी, ए.पी.जैन. क्वार्टर से 2-2, के.एस.एम. रोड, गुरु अंगद देव कालोनी, थर्मल पलांट, विकास नगर, गोबिंद कालोनी, सुंदर नगर, महिंद्र जंग, शीतल कालोनी आदि स्थानों से 1-1, नाभा की शारदा कालोनी से 3, दशमेश नगर, करतारपुरा मोहल्ला से 2-2, बोड़ा गेट, हीरा महल, कमला कालोनी, पुरानी नाभा, न्यू पटेल नगर, बठिंडिया स्ट्रीट, विकास कालोनी, नागर चौक आदि स्थानों से 1-1, समाना से 2, पातड़ां से 6, सनौर से एक और 46 केस अलग-अलग गांवों से कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए हैं।

डब्बी

कुल सैंपल- 83408

नैगेटिव- 74908

पॉजिटिव- 5970

रिपोर्ट पैंडिंग- 1350

कुल मौतें- 154

ठीक हुए मरीज- 4287

एक्टिव- 1529

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News