भगवान राम के पुतले जलाने के विरोध में 10 को हिंदू समाज पंजाब में करेगा प्रदर्शन

punjabkesari.in Monday, Nov 09, 2020 - 09:39 AM (IST)

पटियाला (राजेश पंजोला): अमृतसर के गांव मानावाला में भगवान राम के पुतले जलाने के मामले को लेकर हिंदू समाज बेहद क्रोधित है। हिंदू समाज की तरफ से 10 नवम्बर को प्रदेश भर में विशाल प्रदर्शन किए जाएंगे। इस मामले पर प्रदेश के सभी ङ्क्षहदू संगठन एक जुट हो गए हैं। भाजपा व आर.एस.एस. भी  हिंदू संगठनों के इस संघर्ष में शामिल हो गए हैं जबकि पंजाब की सत्ता पर काबिज कांग्रेस इस मामले पर खामोश है। 

समूह हिंदू संगठनों की बैठक बावन मंदिर सनौरी अड्डा पटियाला में हुई। यह बैठक 10 नवम्बर दोपहर 12 से 1 बजे तक भगवान राम जी के अपमान के विरोध में बस अड्डा पटियाला बत्तियां वाला चौक में जो विरोध प्रदर्शन एवं हनुमान चालीसा जी के सामूहिक पाठ का आयोजन किया जा रहा है, उसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए हुई। बैठक में पटियाला के सभी प्रसिद्ध हिंदू संगठन एवं धार्मिक-सामाजिक संस्थाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बैठक में प्रमुख रूप से ङ्क्षहदू धार्मिक संगठनों के नेताओं ने अपने समर्थकों सहित बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई। 

बैठक में विजय कपूर अध्यक्ष शिवसेना पंजाब एवं उपाध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद पंजाब, पवन गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवसेना  हिंदूस्तान, आशुतोष गौतम प्रसिद्ध ङ्क्षहदू नेता एवं  हिंदू तख्त, महंत रवि कांत प्रबंधक वामन अवतार मंदिर समिति, राजेश केहर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल भारतीय  हिंदू सुरक्षा समिति, राजेश कौशिक गग्गी प्रधान उत्तरी भारत शिवसेना  हिंदूस्तान युवा सेना, हरेंद्र कोहली जिला भाजपा अध्यक्ष पटियाला, सोहन लाल शर्मा जिला अध्यक्ष ब्राह्मण सभा पटियाला, पंजाब व्यापार मंडल जिला पटियाला के अध्यक्ष राकेश गुप्ता, वरुण जिंदल, बलवंत राय, मनोज कुमार, गजेंद्र शर्मा, विपिन खुल्लर, सोनू पंडित, अश्विनी शर्मा, के.के. गाबा आदि नेता इसमें शामिल हो रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News