आपके पास भी हैं 10 रुपए का सिक्का? RBI की लोगों और व्यापारियों से खास अपील, पढ़ें...
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 04:02 PM (IST)

पंजाब डेस्कः 10 रुपए के सिक्के को लेकर लोगों के बीच बनी असमंजस की स्थिति पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपना स्पष्टीकरण दिया है। आर.बी.आई के अनुसार बाजार में चल रहे 10 रुपए के सभी 14 डिज़ाइन पूरी तरह वैध हैं और इनका उपयोग बिना किसी डर के कर सकते हैं।
RBI के मुताबिक 10 रुपए का सिक्का किसी भी डिज़ाइन का हो, वह कानूनी रूप से मान्य (Legal Tender) है और उसे किसी कीमत में अस्वीकार नहीं किया जा सकता। 10 रुपए के सिक्कों के कई डिज़ाइन मौजूद हैं, जिसमें कुछ बड़े, कुछ छोटे, कुछ पर किरणों की आकृति बनी है, तो कुछ पर नहीं लेकिन सब पूरी तरह वैध हैं।
RBI ने इस संबंध में खास नोटिफिकेशन जारी करके लोगों के बीच फैली अफवाहों और गलतफहमियों को दूर किया हैं। उन्होंने नागरिकों और व्यापारियों से अपील की है कि वे बिना किसी हिचकिचाहट के 10 रुपए के किसी भी तरह का छोटे-बड़े प्रकार के सिक्कों को स्वीकार करें और इनकार न करें। खासतौर से सार्वजनिक परिवहन जैसे बस, ऑटो, टैक्सी आदि में इन सिक्कों को अस्वीकार करना कानूनन गलत है। अगर फिर भी सिक्कों को लेकर किसी भी तरह सी पूछताछ के लिए 14440 पर संपर्क करें सकते हैं।