शिक्षा विभाग का सख्त Action, 10 Schools के प्रिंसीपल, हैड और इंचार्ज Suspend

punjabkesari.in Friday, May 03, 2024 - 10:54 AM (IST)

चंडीगढ़: शिक्षा विभाग ने जांच रिपोर्ट आने के बाद 10 सरकारी स्कूलों के प्रिंसीपल, हैड और इंचार्ज सस्पेंड कर दिए हैं। विभाग जल्द ही सभी को चार्जशीट करने जा रहा है। सफाई कर्मचारियों की भर्ती में अनियमितता और ड्यूटी में लापरवाही पर कार्रवाई की गई है। सस्पेंड प्रिंसिपलों में से एक पंजाब से डेपुटेशन पर आया है। विभाग ने उसे सस्पेंड कर वापस भेजने का फैसला किया है। इस बारे में पंजाब के शिक्षा विभाग को भी सूचित कर रहे हैं। इस प्रिंसिपल द्वारा कॉन्ट्रैक्ट पर कर्मियों की नियुक्ति में अनियमितताओं और ड्यूटी से लापरवाही बारे रिपोर्ट भेजी जाएगी, ताकि अनशासनात्मक कार्रवाई की जा सके।

शिक्षा विभाग ने गठित की थी जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी
पहली मई को मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी गठित की थी। कमेटी में डिप्टी डायरैक्टर-1 सुनील बेदी, डिप्टी डायरैक्टर- 2 रविंद्र कौर, जिला शिक्षा अधिकारी बिंदु अरोड़ा और डी. सी. एफ-1 नीलम खन्ना को शामिल किया गया। कमेटी ने सभी पक्षोंको सुनने और दस्तावेजों की जांच के बाद रिपोर्ट तैयार की। जांच कमेटी ने 10 स्कूलों के प्रिंसिपलों, हैड और इंचार्ज का पक्ष भी सुना। प्रक्रिया पूरी करने के बाद वीरवार शाम को रिपोर्ट विभाग को सौंप दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News