अवैध तरीके से दूसरे राज्यों से पंजाब में धान बेचने आ रहे 10 ट्रक काबू

punjabkesari.in Sunday, Oct 18, 2020 - 10:35 AM (IST)

राजपुरा (मस्ताना): थाना शंभू की पुलिस की तरफ से अलग-अलग 4 स्थानों पर की गई नाकाबंदी दौरान बाहर के राज्यों से ग़ैरकानूनी तौर पर ट्रकों में धान की फसल भर कर पंजाब बेचने के लिए आ रहे 10 ट्रक काबू किए हैं, जबकि उन ट्रकों को चला रहे चालक पुलिस पार्टी को देख कर ट्रक छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने धान के साथ भरे ट्रक कब्ज़े में लेकर फरार हुए चालकों खिलाफ धोखादड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी अनुसार थानेदार हरदेव सिंह, भान सिंह, जोगिन्द्र सिंह, मोहर सिंह और खरैती लाल को सूचना मिली कि कुछ चालक यू. पी. और हरियाणा जैसे दूसरे राज्यों से अपने ट्रकों में ग़ैर कानूनी तौर पर और सस्ते रेटों में किसानों के पास से धान की फसल खरीद करके इस धान को पंजाब की मंडी या राइस मीलों में अनलोड करके जाली बिलिंग के द्वारा पंजाब सरकार के साथ धोखाधड़ी कर वित्तीय नुक्सान पहुँचा रहे हैं। 

इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने जी. टी. रोड पर अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी कर धान के साथ भरे 10 ट्रकों को जब रुकने का किया तो पुलिस पार्टी देख कर चालक मौके पर ट्रक छोड़ फरार हो गए। पुलिस ने 10 चालकों खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

Tania pathak