Jalandhar में 10 साल का बच्चा Kidnap, हैरान कर देगा पूरा मामला

punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 09:43 AM (IST)

जालंधरः जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां के बेअंत नगर रामा मंडी से 10 साल के बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है।

हैरोन नामक बच्चे के पिता नरिंदर तथा माता लक्की निवासी बेअंत नगर ने बताया कि उनके बच्चे को 18 अगस्त को कोई व्यक्ति अपने साथ ले गया था जो कि सी.सी.टी.वी. कैमरे में भी कैद पाया गया है। मां-बाप ने कहा कि उन्होंने पुलिस को सी.सी.टी.वी. फुटेज भी सौंप दी है। लेकिन पुलिस उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि जब वह इंसाफ के लिए थाना जाते हैं तो पुलिस वाले उनसे दुर्व्यवहार करते है हुए उन्हें वापस भेज देते है और एक ही जवाब देते है कि उन्हें अपने बच्चे को संभाल कर रखना चाहिए। 

यह भी आरोप है कि पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को काबू कर लिया था लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। उधर एस.एच.ओ. से संपर्क न होने पर थाना रमा मंडी के मुंशी से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस के पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News