घर से खेलने गया 10 वर्षीय बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, परिवार का हाल बेहाल
punjabkesari.in Wednesday, Aug 20, 2025 - 10:57 PM (IST)

तरनतारन (रमन): घर से खेलने के लिए निकले 10 साल के बच्चे के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है, जिसे लेकर परिवार वाले काफी परेशान हो गए हैं। इस संबंध में परिवार वालों ने प्रशासन से बच्चे की तलाश की गुहार लगाई है। इस संबंध में थाना श्री गोइंदवाल साहिब की पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है। मनविंदर कौर ने बताया कि उसका 10 वर्षीय बेटा गुरमनदीप सिंह, जो स्कूल में पढ़ता है, कल अपने दोस्तों के साथ खेलने के लिए घर से निकला था, लेकिन वह घर वापस नहीं लौटा। परिजनों व गांववासियों द्वारा तलाश शुरू कर दी गई, लेकिन एक दिन बीत जाने के बावजूद उसका कोई पता नहीं चला। इस बच्चे के रहस्यमय ढंग से लापता होने से जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं ग्रामीण बच्चे की तलाश को लेकर आस-पास के गांवों में जांच भी करवा रहे हैं।
परिजनों द्वारा इस गुमशुदगी के संबंध में थाना फतेहाबाद की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है। गुरमनदीप सिंह की बड़ी बहन सुखबीर कौर ने बताया कि उसका भाई कभी भी नहर में नहाने के लिए घर से दूर नहीं जाता था, लेकिन उसके साथ खेलने गए दोस्तों ने बताया है कि वह नहर में नहाने गया था। सुखबीर कौर ने बताया कि उसका भाई घर के पास ही खेलता था। इस संबंध में डी.एस.पी. श्री गोइंदवाल साहिब अतुल सोनी ने बताया कि बच्चे गुरमनदीप सिंह के लापता होने की रिपोर्ट फतेहाबाद थाने में दर्ज कर ली गई है व उसकी तलाश की जा रही है।