पंजाब में डेंगू से एक और मौत, इस जिले की 10 वर्षीय बच्ची की गई जान
punjabkesari.in Thursday, Oct 14, 2021 - 10:48 PM (IST)
 
            
            लुधियाना (सहगल) : डेंगू का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। आज एक 10 वर्षीय बच्ची की दयानंद अस्पताल में उपचार के दौरान डेंगू से मौत हो गई। अब तक जिले में 3 मरीजों की डेंगू के कारण मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य्य विभाग द्वारा तीनों मृतक मरीजों को संदिग्ध श्रेणी में रखा है।
स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार आज डेंगू के 10 नए मरीज सामने आए। इनमें से 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है जिससे डेंगू के मरीजों की संख्या 383 हो गई है। जबकि 1771 मरीजों को संदिग्ध श्रेणी में रखा है। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी डेंगू के मरीज सामने आने शुरू हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अब तक जगराओं क्षेत्र से 20, साहनेवाल व सुधार से 13-13, खन्ना से 5 तथा समराला से 2 मरीज रिपोर्ट हुए हैं जबकि मरीजों की सही संख्या अधिक बताई जा रही है।
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            