पंजाब में खुलेंगे 100 सरकारी पैट्रोल पंप, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2019 - 05:16 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में 100 सरकारी पैट्रोल पंप खुलने जा रहे हैं, जिनसे किसानों को बड़ा फायदा होगा क्योंकि इन पैट्रोल पंप पर किसानों को 6 महीनों तक उधार पैट्रोल और डीजल दिया जाएगा और फसलें बिकने के बाद ही उनसे पैसे लिए जाएंगे। यह सारी बात आज जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंघावा ने बातचीत के दौरान कही।

उन्होंने बताया कि शुगर मिल और मार्कफैड की जमीनों पर ही यह पैट्रोल पंप बनाए जाएंगे और सारे पंप इंडियन आयल ही खोलेगी। उन्होंने कहा कि इन पैट्रोल पंप संबंधी बुधवार को इंडियन आयल कारपोरेशन के साथ समझौता होगा।

Mohit