100 रुपए के एक नोट ने व्यक्ति को बना दिया लखपति, जानें कैसे
punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 06:31 PM (IST)
पंजाब डेस्क/गुरदासपुर (गुरप्रीत सिंह): किस्मत पलटते देर नहीं लगती, यह बात उस समय सच हो गई जब 100 रुपए ने व्यक्ति को मालामाल बना दिया। जानकारी के अनुसार बटाला निवासी दीपक कुमार ने बटाला के संजय लॉटरी स्टॉल से 100 रुपए की लॉटरी टिकट खरीदी थी। इसमें उसका 15 लाख रुपए का इनाम निकला है। इसके बाद दीपक की खुशी का ठिकाना नहीं है।
दीपक ने कहा कि भगवान चाहे तो कुछ भी हो सकता है। उसने कहा कि वह भगवान का शुक्रिया अदा करता है और इन पैसो को वह जरुरत पड़ने पर खर्च करेगा। वहीं संजय लॉटरी स्टॉल के मालिक ने कहा कि उनके स्टाल से लोगों के लाखों-करोड़ों के इनाम लगे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here