गरीबी से जूझ रहे इस शख्स की 100 रुपए ने बदली जिंदगी, रातों-रात बना करोड़पति

punjabkesari.in Saturday, Apr 17, 2021 - 02:23 PM (IST)

सुजानपुर: पंजाब सरकार से मान्यता प्राप्त स्टॉकिस्ट अशोक बावा लाटरी एजेंसी से दिहाड़ीदार की तरफ से खरीदी गई 100 रुपए वाली सरकारी बंपर लॉटरी से एक व्यक्ति करोड़पति बन गया।

इस बाबत जानकारी देते स्टॉकिस्ट अशोक बावा ने बताया कि ‘पंजाब स्टेट डियर -100 बुधवार सप्ताहिक ’ सरकारी लॉटरी का 14 अप्रैल को जजों की निगरानी में लुधियाना स्थित दफ़्तर में लक्की ड्रा निकाला गया था। उक्त लॉटरी का पहला इनाम 1 करोड़ रुपए गांव अखरोटा (भोआ) निवासी बोधराज का निकला, जिसने  सिर्फ़ 100 रुपए की लॉटरी टिक्ट ख़रीदी थी। उनकी तरफ से बोधराज को लक्की ड्रा संबंधित बताया गया तो उसकी ख़ुशी का कोई ठिकाना न रहा।

दूसरी तरफ़ बोधराज ने बताया कि वह एक दिहाड़िदार है और परिवार में उसकी पत्नी और 2 बेटियां हैं, जिनका पालन -पोषण वह दिहाड़ी लगा कर करता था लेकिन इस इनामी राशि के साथ वह अपने परिवार का सही ढंग से पालन -पोषण करेगा और बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाएगा जिससे वह समाज में अपने साथ-साथ हमारा भी नाम रौशन करें। 

Content Writer

Vatika