ये है पंजाब का 100 साल पुराना ''बाजार'', कभी विदेशों से सामान खरीदने आते थे लोग

punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 05:12 PM (IST)

होशियारपुर (अमेरिका): एक जमाना था जब लोगों को खरीदारी के लिए गांवों से शहरों और कस्बों तक लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी। कई बाजार अपनी खास चीजों के लिए मशहूर थे, लेकिन जैसे-जैसे समय बदला, आधुनिक तकनीक ने प्राचीन हस्तशिल्प के कई विकल्प पेश किए। इसी तरह होशियारपुर का 100 साल से भी ज़्यादा पुराना प्राचीन दबी बाजार भी मशहूर हो गया। लोग इस बाजार में सामान खरीदने विदेशों से आते थे।

PunjabKesari

आज भी इस बाज़ार में वो सभी सामान मिलते हैं जो 100 साल पहले मिलते थे या लोग घर पर जरूरत पड़ने पर खरीदते थे, और ये सभी चीज़ें उस ज़माने में लकड़ी पर तराशी जाती थीं और हाथी दांत से सजाई जाती थीं, और अब, जानवरों की सुरक्षा के लिए हाथी दांत पर प्रतिबंध लगने के बाद, लकड़ी के सामान पर एक खास तरह के प्लास्टिक से नक्काशी की जाती है। ये सारा काम हाथों से, बारीकी और बारीकी से किया जाता है और कई हफ़्तों-महीनों की मेहनत के बाद ये अपना रंग दिखाता है।

PunjabKesari

लेकिन आधुनिक युग में ऑनलाइन शॉपिंग के चलन के कारण इस बाज़ार की रौनक फीकी पड़ गई है और अब यह बाजार वीरान हो गया है। इस बाजार में कभी पैर रखने की जगह नहीं होती थी और दूर-दूर से ग्राहक और व्यापारी इस बाज़ार में खरीदारी करने आते थे, लेकिन अब यहाँ बैठे दुकानदार दिन भर ग्राहकों के इंतज़ार में बैठे रहते हैं।

PunjabKesari

दुकानदारों और कारीगरों ने अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा कि अगर सरकार इस बाज़ार को बढ़ावा देने पर ध्यान दे, तो इस बाज़ार की रौनक लौट सकती है, साथ ही इस बाजार में काम करने वाले कई मेहनती कारीगर आर्थिक तंगी से उबर सकते हैं और साथ ही इस कला और बाजार को भी बचाया जा सकता है और साथ ही भविष्य में युवा भी इस काम में वापस आकर रोजगार की ओर बढ़ सकते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini