सुबह-सुबह सब्जी मंडी में मच गई चीख-पुकार, इधर-उधर भागते दिखे दुकानदार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2024 - 02:09 PM (IST)

कपूरथला : कपूरथला की पुरानी सब्जी मंडी में आज सुबह उस समय भगदड़ मच गई जब 100 साल पुराना पीपल का पेड़ अचानक गिर गया। जिससे 8 से 10 दुकानों को भारी नुकसान हुआ है। इस हादसे में 4 दुकानदार भी घायल हो गए। घायलों का इलाज सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है।. बताया जा रहा है कि 100 साल से भी ज्यादा पुराने इस पेड़ के गिरने से इलाके की बिजली सप्लाई भी बंद हो गई है। वहीं सड़क भी पूरी तरह से जाम हो गई।

PunjabKesari

पेड़ गिरने से सब्जी की करीब 10 अस्थायी दुकानें ढह गईं और लाखों रुपए का नुकसान हो गया। वहीं, पेड़ गिरने से बिजली के तार भी टूट गए हैं और इलाके की बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। इस घटना में कुलविंदर पत्तर, बॉबी, मुंशी, भजन मन्ना इलेक्ट्रॉनिक्स, विपन आदि दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है।

PunjabKesari

उधर, निगम और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और बचाव कार्य कर रही हैं। इसकी पुष्टि निगम कमिश्नर अनुपम कलेर और डीएसपी सब डिवीजन हरप्रीत सिंह ने भी की है। इस हादसे में एक इमारत का ऊपरी हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है और चार दुकानदार भी घायल हो गए हैं, जिनका इलाज सिविल अस्पताल कपूरथला के आपातकालीन वार्ड में किया जा रहा है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini