जालंधर में कोरोना का घातक हमला, 2 की मौत, 103 नए मरीज फिर आए चपेट में

punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2020 - 01:31 PM (IST)

जालंधर(रत्ता): जिला जालंधर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। शुक्रवार को जिलें में अब तक कुल 103 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई वहीं 2 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 3730 तथा मरने वालों का आंकड़ा 96 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज आए पॉजिटिव रोगियों की रिपोर्ट प्राइवेट लेबोरेटरी से आई है। वहीं मरने वालों की पहचान 65 वर्षीय महिला लाल बाजार तथा हरनाम दास पुरा की 62 साल की महिला शामिल है। 

बता दें कि विश्वभर में लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले चुके कोरोना वायरस को लेकर अब हालत ऐसे बन गए है कि लोग स्वयं ही इस वायरस से खुद को बचा सकते है।  जिस गती से जिले में कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या बढ़ रही है, उसे देखकर लगता है कि अभी यह वायरस काबू में आने वाला नहीं। 
 

Vatika