जालंधर में आज 103 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि, एक की मौत

punjabkesari.in Sunday, Aug 02, 2020 - 06:47 PM (IST)

जालंधर(रत्ता): कोरोना को लेकर लोगों की लापरवाही और प्रशासन के सख्त कदमों की कमी के कारण इसकी चपेट में आने वाले रोगियों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। मिली जानकारी अनुसार जालंधर जिले में आज अभी तक 103 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इनमें से 83 की रिपोर्ट पहले ही पॉजिटिव आ चुकी थी और अब फिर 20 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। इसी के साथ जिले में आज कोरोना की चपेट में आने से एक मौत की भी पुष्टि की गई है। 

जालंधर में वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। बीते दिन भी जहां जिले में कोरोना से 4 और रोगियों की मौत हो गई वहीं 87 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अब आज फिर जिले में 100 से अधिक केस एक ही दिन में आना प्रशासन के लिए चिंता का विषय है।   

Edited By

Tania pathak