105 वर्षीय एथलीट ''मान कौर'' पंचतत्व में विलीन, सभी ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

punjabkesari.in Sunday, Aug 01, 2021 - 01:56 PM (IST)

चंडीगढ़: दुनिया को बीते दिन अलविदा कहने वाली पंजाब की 105 वर्षीय तेज धावक मान कौर का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया। चंडीगढ़ के सैक्टर-25 में स्थित श्मशानघाट में परिवार और रिश्तेदारों की तरफ से मान कौर की मृतक देह का अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके हर किसी की आंख नम दिखाई दी और परिवार गहरे सदमे में डूबा हुआ दिखाई दिया। 

93 साल की उम्र में दौड़ना किया था शुरू
पटियाला से मान कौर और उनके पति 1960 के दशक में चंडीगढ़ शिफ्ट हो गए और 93 साल की उम्र में उन्होंने एथलैटिक्स शुरू किया। अपने बेटे गुरदेव सिंह के आग्रह पर उन्होंने दौडऩा शुरू किया और साल 2007 में चंडीगढ़ मास्टर्स एथलैटिक्स मीट में अपना पहला पदक जीता। इसके बाद उन्होंने 2011 में नैशनल मास्टर्स एथलैटिक्स मीट में 100 मीटर के साथ-साथ 200 मीटर में स्वर्ण पदक जीता था। उसी वर्ष वे अमरीका में विश्व मास्टर्स एथलैटिक्स चैम्पियनशिप में 100 और 200 मीटर में चैम्पियन बनीं और उन्हें सर्वश्रेष्ठ एथलीट के रूप में भी चुना गया। साल 2017 में ऑकलैंड में वल्र्ड मास्टर्स एथलैटिक्स चैम्पियनशिप में 100 से अधिक आयु वर्ग में 100 मीटर में चैम्पियन बनने की उनकी उपलब्धि ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया था। 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News