जलालाबाद में 105 वर्षीय शीला रानी ने भी डाला वोट

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2019 - 08:33 PM (IST)

जलालाबाद: उप चुनावों के दौरान जहां लोगों ने वोट पोलिंग को लेकर काफी उत्साह दिखाया तो वहीं स्थानीय बाग कालोनी निवासी 105 वर्षीय शीला रानी पत्नी स्व. ओम प्रकाश ने भी वोट पोल किया। शीला रानी ने अपना वोट बूथ-7 पर पोल किया। इस अवसर पर दविंदर मैणी, याविंदर मैणी, पूनम मैणी पौतोवधू, रातेशा मैणी, फैडरेशन आफ आढ़तिया यूनियन के चेयरमैन जरनैल सिंह मुखीजा व अन्य मौजूद थे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News