1065 मैरीटोरियस विद्यार्थी नहीं पहुंचे प्रवेश परीक्षा देने

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 09:06 AM (IST)

लुधियाना  (विक्की): पंजाब सरकार द्वारा मैरीटोरियस सोसायटी के अधीन राज्य में चलाए जा रहे 10 मैरीटोरियस स्कूलों में कक्षा 11वीं के दाखिले के लिए रविवार को हुई प्रवेश परीक्षा में अप्लाई करने के बावजूद 1065 विद्यार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। राज्य के 20 जिलों में 34 परीक्षा केंद्रों पर करवाई गई इस प्रवेश परीक्षा में 11,468 परीक्षार्थियों ने अप्लाई किया था, जिनमें से 10,403 ही अपीयर हुए हैं।

 

सरकार द्वारा विभिन्न जिलों में 10 मैरीटोरियस स्कूल चलाए जा रहे हैं, जिनमें इस परीक्षा के माध्यम से प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को 11वीं कक्षा की पढ़ाई और रहने व खाने-पीने की सुविधा भी नि:शुल्क प्रदान की जाएगी। बता दें कि 10 जिलों में मैरीटोरियस स्कूलों के लिए 4690 सीटें हैं, जिन पर दाखिला लेने के लिए 10,403 परीक्षार्थियों ने अपना दावा जताया है। इस परीक्षा में वही परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं, जिन्होंने 
सरकारी स्कूलों में पढ़ते हुए पी.एस.ई.बी. की ओर से 10वीं के परीक्षा परिणाम में 55 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं।

Punjab Kesari