राजस्थान में फंसे 1067 विद्यार्थियों लाया जाएगा वापिस, PRTC की 24 बसें जैसलमेर रवाना

punjabkesari.in Sunday, Apr 26, 2020 - 09:07 PM (IST)

पटियाला। पंजाब सरकार ने राजस्थान के जैसलमेर में फंसे 1067 विद्यार्थियों को वापिस लाने के लिए पी.आर.टी.सी. ने अपनी 24 साधारण बसें जैसलमेर भेजी हैं। पी.आर.टी.सी. के चेयरमैन के.के. शर्मा ने बताया कि बठिंडा और फरीदकोट डिपुओं की 24 साधारण बसों को रविवार शाम 4 बजे बठिंडा से जैसलमेर के लिए रवाना किया गया है।उन्होंने बताया कि जैसलमेर जा रही बसें नाचना, मोहनगढ़, रामगढ़ और फतेहगढ़ जाएंगी, जहां से विद्यार्थियों को वापस लाया जाएगा।


इसी तरह राजस्थान के ही कोटा में भी पंजाब के 215 विद्यार्थी फंसे हुए हैं, उन्हें भी पंजाब वापस लाने, जिला स्तर पर बसें 27 अप्रैल को राजस्थान के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस लिए पंजाब सरकार ने आवश्यक अनुमतियां प्राप्त करके पूरे प्रबंध पूरे कर लिए हैं।इन बसों में तैनात स्टाफ और सवारियों की सेहत का ध्यान रखते हुए जहा बसें को सैनेटाइज किया गया है, वहीं स्टाफ को सैनेटाइजर, दस्ताने, मास्क और जरूरी दवाएं भी उपलब्ध करवाई गई हैं। 

Suraj Thakur