सिंगापुर से अमृतसर आए 107 एन.आर.आइज को किया गया क्वारंटाइन

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 02:17 PM (IST)

अमृतसर: बुधवार को एस.जी.आर.डी. एयरपोर्ट पर सिंगापुर से 107 एन.आर.आई एयर इंडिया की एल-383 नंबर फ्लाइट द्वारा अमृतसर आए हैं। जानकारी के अनुसार सुबह 6:30 बजे आई फ्लाइट के यात्रियों को लगभग 4 घंटे तक स्क्रीनिंग, दसतावेजी जांच और अन्य चैकिंग के लिए एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा। इससे काफी यात्री परेशान भी नजर आए लेकिन प्रशासन का कहना है कि इतने यात्रियों की मैडीकल स्क्रीनिंग और दस्तावेजों की जांच करने में इतना समय लग ही जाता है, इसलिए लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। जो यात्री अन्य राज्यों और पंजाब के अन्य जिलों से संबंधित थे, उन्हें संबंधित जिलों के नोडल अफसरों के साथ रवाना कर दिया गया है, जहां उन्हें होटल, होम या फिर सरकारी एकांतवास केन्द्रों में रखा जाएगा।

डी.सी. शिवदुलार सिंह ढिल्लों ने बताया कि अमृतसर के यात्रियों को सरकार के निर्देशानुसार एकांतवास केन्द्रों में भेज दिया गया है, जो यात्री होटल में रुकना चाहते हैं, उन्हें होटल में एकांतवास की सुविधा दी गई है। उन्होंने कहा कि यात्रियों के सदस्य अधिकारियों पर दबाव बनाते हैं कि उन्हें निजी वाहनों में रिश्तेदारों के साथ भेज दिया जाए जो नियमों के मुताबिक संभव नहीं है।

 

Edited By

Sunita sarangal