कोरोना वायरसः पंजाब सरकार ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं की स्थगित

punjabkesari.in Thursday, Mar 19, 2020 - 07:35 PM (IST)

चंडीगढ़: महामारी घोषित किए जा चुके कोरोना वायरस से पंजाब के नवांशहर के गांव पठलावा में एक व्यक्ति की मौत होने तथा अन्य संदिग्ध मरीजों के मिलने के बाद पंजाब सरकार ने एहतियात के तौर पर शुक्रवार मध्यरात्रि से राज्य में सभी सरकारी और निजी बसों के परिचालन पर रोक लगा दी है। पंजाब रोडवेज के उप निदेशक परनीत सिंह मिन्हास ने गुरुवार को बताया कि सरकार ने एहतियात के तौर पर बस परिवहन पर 31 मार्च तक रोक लगा दी है जिसके तहत पूरे राज्य में स्थानीय के साथ-साथ लंबे रूटों की बसें नहीं चलेंगी। यह फैसला 20 मार्च की रात से लागू होगा। 

इसके अतिरिक्त राज्य में होने वाली 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया है। धार्मिक स्थानों, मैरिज पैलेसों और बैंक्वेट हाल में 20 से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगा दी गई है। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये गए हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य में लगभग पांच हजार सरकारी और निजी बसें चल रही हैं जिनके बंद होने से लाखों लोगों को परिवहन संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। 

Vaneet