पंजाब में बड़ा हादसा, पेपर देकर लौट रहे 10वीं के विद्यार्थियों की मौ/त
punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 02:46 PM (IST)

बटाला/किला लाल सिंह (बेरी, भगत, साहिल): बटाला के निकटवर्ती गांव मिरजाजान के सरकारी स्कूल में पेपर देकर कार में सवार होकर घर वापिस जा रहे 2 विद्यार्थियों की सड़क हादसे में मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इस संबंधी थाना किला लाल सिंह के एस.एच.ओ. प्रभजोत सिंह ने बताया कि मृतक विद्यार्थियों की पहचान चन्नबीर सिंह और गोपी के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा कि उक्त विद्यार्थी जो कि सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल भुल्लर में 10वीं कक्षा में पढ़ते थे, आज गांव मिराजाजान के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में बने बोर्ड परीक्षा के सैंटर में से कम्प्यूटर का पेपर देकर जब कार में सवार होकर घर वापिस जा रहे थे तो अचानक उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया जिसके चलते तेज रफ्तार कार गांव मिरजाजान में बनी एक फैक्टरी की दीवार से टकरा गई। उन्होंने कहा कि इस दर्दनाक हादसे में उक्त विद्यार्थियों की मौके पर ही मौत हो गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here