पटियाला में कोरोना से 10वीं मौत, 6 अन्य पॉजिटिव

punjabkesari.in Sunday, Jul 05, 2020 - 08:44 AM (IST)

पटियाला(परमीत): पटियाला में एक 67 वर्षीय बुजुर्ग की मौत के बाद जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 10 हो गई है, जबकि आज 6 अन्य नए कोरोना पॉजिटिव केस आ गए हैं, जिसके बाद पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 356 हो गई है। सिविल सर्जन डा. हरीश मल्होत्रा ने बताया कि पटियाला के तोपखाना मोड़ एरिया का रहने वाला 67 वर्षीय बुजुर्ग, जो राजिन्द्रा अस्पताल में भर्ती था, गत रात उसकी मौत हो गई। वह बुखार, छाती में दर्द और पेट की तकलीफ के कारण भर्ती करवाया गया था लेकिन उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

डा. मल्होत्रा ने बताया कि पटियाला के नाभा गेट एरिया की रहने वाली मां-बेटी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इसी तरह अर्बन एस्टेट फेस-2 का रहने वाला 33 वर्षीय युवक और आनंद नगर ए एक्स्टेंशन की रहने वाली 25 वर्षीय महिला पॉजिटिव आए हैं। इनके इलावा नाभा मलेरियन स्ट्रीट के नजदीक पंचमुखी मंदिर इलाके में रहने वाले 45 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। डा. मल्होत्रा ने बताया कि अब तक कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 356 हो गई है, 10 मरीजों की मौत हो चुकी है, 185 ठीक हो चुके हैं और 161 केस एक्टिव हैं।

Edited By

Sunita sarangal