हजूर साहिब से वापिस आए 11 श्रद्धालुओं को किया आइसोलेट, बच्चे भी है शामिल

punjabkesari.in Monday, Apr 27, 2020 - 01:57 PM (IST)

तरनतारन (रमन‌): बीती देर रात एक बजे ज़िला तरनतारन ने सरहदी क्षेत्र खेमकरन सैक्टर में निजी टैम्पो ट्रैवल के द्वारा श्री हजूर साहिब से 11 व्यक्तियों के पहुँचने के बाद उन को पुलिस प्रशासन की मदद के साथ तरनतारन के ज़िला स्तरीय आइसोलेशन वार्ड अंदर दाख़िल करवाया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार प्रशासन का दावा है कि यह 11 व्यक्ति जिस टैम्पो ट्रैवल के द्वारा तरनतारन पहुँचे हैं उस चालक की कोरोना रिपोर्ट पाज़ेटिव आई है, जो महाराष्ट्र नांदेड़ शहर का रहने वाला है। 

फ़िलहाल सेहत विभाग के डॉक्टरों की तरफ से 11 व्यक्तियों के सैंपल ले लिए गए हैं जिन में कुछ बच्चे भी शामिल हैं। उधर टैम्पो ट्रैवल के चालक मनजीत सिंह ने एक वीडियो के द्वारा दावा किया है कि उस की कोई भी कोरोना रिपोर्ट पाज़ेटिव नहीं आई है और न ही उस ने कोई टैस्ट करवाया है। यह जानकारी उस ने एक वीडियो के द्वारा दी है। इस सम्बन्धित डिप्टी कमिशनर प्रदीप कुमार सबरवाल ने बताया कि शक के आधार पर इन 11 व्यक्तियों की मैडीकल जांच करवाई जा रही है क्योंकि यह दूसरे सूबे से ज़िला तरनतारन पहुंचे हैं।

Author

Riya bawa