गन पॉइंट पर देते थे वारदात को अंजाम, 11 आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 05:47 PM (IST)
लुधियाना (अनिल): थाना जोधेवाल की पुलिस ने गन पॉइंट पर लूट और चोरी की वारदात करने वाले गैंग के 11 मैंबरों को गिरफ्तार किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसबीर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सब्जी मंडी के पास गन पॉइंट पर लूट की वारदात करने वाले 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सभी आरोपी चोरी के मोटरसाइकिलों पर सवार होकर सब्जी मंडी की तरफ जा रहे थे। आरोपियों के पास से एक 32 बोर की गन, तीन चोरी के मोटरसाइकिल, 8 मोबाइल फोन, एक दांत, एक लोहे की रॉड बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान शिवम वर्मा, मोहम्मद अफसर, विशाल कुमार, रुपेश कुमार, दीपक कुमार ,साजन, राहुल, आरिफ मोहम्मद, अंकुश कुमार, गौतम कुमार और रोहित के रूप में की है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here