गणतंत्र दिवस पर 11 पुलिस अधिकारी ''मुख्यमंत्री पुलिस मैडल'' से सम्मानित

punjabkesari.in Monday, Jan 27, 2020 - 09:28 AM (IST)

मोहाली: गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा पंजाब पुलिस के 11 अफसरों को अपनी ड्यूटी पूरी मेहनत और ईमानदारी से निभाने के लिए 'मुख्यमंत्री पुलिस मैडल' से सम्मानित किया गया। इसी दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में सेवाएं निभाने वाली 43 मशहूर शख्सियतों का भी सम्मान किया गया। 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने शौर्य चक्र मेजर हरमिन्दर पाल सिंह की याद में फूल मालाएं भेंट कर उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की। मेजर ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुए बेमिसाल बहादुरी और साहस दिखाया और देश के लिए अपनी कुर्बानी दे दी।

इसी दौरान कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने एस.पी. हैडक्वाटर रोपड़ जगजीत सिंह, ए.सी.पी. इंडस्ट्रियल एरिया सन्दीप कुमार और डी.एस.पी. हैडक्वाटर रोपड़ चन्द सिंह को 'मुख्यमंत्री रक्षक पदक' से सम्मानित किया। इसी तरह कैप्टन ने ड्यूटी के दौरान बढ़िया काम करने वाले अन्य पुलिस अधिकारियों को मुख्यमंत्री मैडल से सम्मानित किया। इनमें ए.सी.पी. (ट्रैफिक-1) लुधियाना गुरदेव सिंह, डी.एस.पी. इंटेलिजेंस विंग पी.ए.पी. कमलजीत कुमार, इंस्पेक्टर विजीलैंस ब्यूरो पटियाला रेंज प्रितपाल सिंह, इंस्पेक्टर स्पैशल सैल इंटेलिजेंस पंजाब सुखजीत सिंह, बरनाला से सब इंस्पेक्टर हरशजोत कौर, पी.पी.ए. फिलौर के सब इंस्पेक्टर भुपिन्दर सिंह, फतेहगढ़ साहिब से सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह, विजीलैंस ब्यूरो एस.ए.एस. नगर के ए.एस.आई. हैडक्वाटर कुलभूषन बग्गा, ए.एस.आई. इंटेलिजेंस विंग पंजाब मनप्रीत सिंह, ए.एस.आई. इंटेलिजेंस विंग पंजाब नरेंद्र कुमार और कांस्टेबल इंटेलिजेंस विंग पंजाब बिक्रमजीत सिंह शामिल हैं। 

Edited By

Sunita sarangal