5वीं की बोर्ड परीक्षा में नकले करते पकड़े गए 11 नन्हे ''मुन्ना भाई''

punjabkesari.in Thursday, Mar 18, 2021 - 05:51 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित वार्षिक बोर्ड परीक्षाएं के अंतर्गत आज गुरूवार को सुबह के सैशन में 5वीं कक्षा के हिंदी, पंजाबी और उर्दू की परीक्षाएं करवाई गई। इन परीक्षाओं में नक़ल और अन्य गैर अनुशासन कार्रवाईयों पर नज़र रखते, स्टाफ़ ने पूरी मुस्तैदी से अपनी, ज़िम्मेवारियां निभाई। 5वीं कक्षा की परीक्षा दौरान नक़ल के होशियारपुर ज़िले से 10 केस और जालंधर ज़िले से 1 केस सामने आया।

इंचार्ज कंट्रोल रूम (परीक्षा) द्वारा जारी सूचना के अनुसार 5वीं कक्षा के विषयों, हिंदी दूसरी भाषा के लिए 2 लाख 69 हज़ार 764 परीक्षार्थियों, पंजाबी दूसरी भाषा के लिए 52 हज़ार 332 और उर्दू दूसरी भाषा की परीक्षा के लिए 683 परीक्षार्थी योग्य पाए गए थे और उनके लिए कुल 18080 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए। बोर्ड द्वारा जारी डेटशीट के अनुसार 5वीं कक्षा की परीक्षा का पेपर सुबह के सेशन के दौरान 9बजे के उपरांत दोपहर 12.15 बजे तक लिया गया। कोविड -19 के दिशा निर्देशों के अनुसार हर परीक्षार्थी और ड्यूटी स्टाफ़ के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस का ध्यान भी अनिवार्य तौर पर रखा गया। सभी परीक्षा केन्द्रों में कोविड -19 के लिए सभी प्रबंधों को पूरा किया गया।

Content Writer

Vatika