कोटा में फंसे जालंधर के 11विद्यार्थियों की हुई घर वापिसी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 28, 2020 - 10:18 AM (IST)

जालंधर(चोपड़ा):देश में कोरोना वायरस के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के कारण जालंधर के 11 विद्यार्थी कोटा राजस्थान में फंस गए थे। इनको मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की तरफ से किए गए प्रयत्नों से सुरक्षित वापस लाया गया। 11 विद्यार्थी, जिन में राहुल, अमन , सुब्रत बहेड़ा, हिमांशु तिवाड़ी, मोहत कुमार, अंकुर कुमार, स्नेह गुप्ता, संचिका शर्मा, तामिनी, अनमोल ओहजा और संजीव शामिल थे।

सोमवार पंजाब सरकार की तरफ से मुहैया करवाई गई विशेष बसें के द्वारा कोटा से वापस अपने घर पहुंचे। देर रात पहुंचे विद्यार्थियों को जालंधर प्रशासन की टीम की तरफ से स्वास्थ्य विभाग के आदेशों पर सिविल अस्पताल में डाक्टरी जांच के लिए भेजा गया। यह विद्यार्थी कोटा में पढ़ाई कर रहे थे और लॉकडाउन के दौरान वहां फंस गए थे। इस मौके विद्यार्थियों की तरफ से मुख्य मंत्री पंजाब कैप्टन अमरेंद्र सिंह की तरफ से उनको वापस लाने पर धन्यावाद किया गया।

 

swetha