दूध के टैंकर में से 110 पेटियां हरियाणा मार्का शराब बरामद, 1 गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Nov 14, 2020 - 04:05 PM (IST)

पटियाला/भुन्नरहेड़ी(बलजिन्दर, पुरी): दूसरे राज्यों से लाकर पंजाब में शराब की नाजायज स्मगलिंग करने वाले लोगों को पकड़ने के लिए पटियाला पुलिस की ओर से चलाई जा रही मुहिम को भारी सफलता मिली है।

एस.एस.पी. विक्रमजीत दुग्गल और डी.एस.पी. अजयपाल सिंह के दिशा-निर्देशों पर थाना सदर के एस.एच.ओ. प्रदीप सिंह की बाजवा के नेतृत्व में भुन्नरहेड़ी चौंकी के इंचार्ज एस.आई. गुरप्रीत कौर गिल ने एक टैंकर से शराब की 110 पेटियां हरियाणा मार्का बरामद की। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सुखमंदर सिंह पुत्र मुकंद सिंह निवासी भदौड़ जिला बरनाला के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के अधीन केस दर्ज किया है।

चौकी इंचार्ज गुरप्रीत कौर गिल ने बताया कि उनके द्वारा बस स्टैंड भुन्नरहेड़ी में नाका लगाया हुआ था। इस दौरान दूध वाले टैंकर को रोक कर उसकी बारीकी से जांच की गई। टैंकर के अंदर एक खुफिया केबिन बना हुआ था, जिसमें से 110 पेटियां हरियाणा मार्का शराब की बरामद हुईं। पुलिस ने टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया, जिसे पुलिस रिमांड पर लेकर गहराई से जांच की जाएगी। 

Sunita sarangal